रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 63.21 प्रतिशत चढ़ा!, करोड़ों का कार्य आर्डर

इस कंपनी को 130 करोड़ो का राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से कार्य का एक बड़ा आर्डर मिला है|

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 63.21 प्रतिशत चढ़ा!, करोड़ों का कार्य आर्डर

Shares of RailTel Corporation of India rose 63.21 percent, work orders worth crores!

शेयर खरीदने वालों के लिए रेलटेलकी ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है| इन दिनों रेलवे से जुड़ी कंपनी रेलटेल कॉपरेशन ऑफ इंडिया की शेयर में 63.21 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है| क्योंकि इस कंपनी को 130 करोड़ो का राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से कार्य का एक बड़ा आर्डर मिला है| 

बता दें कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से कार्य की अनुमति मिला है| पीएसयू ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि ऑर्डर में टैक्स सहित 130 करोड़ मूल्य का ठेका शामिल है| रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया के शेयर गत तीन पहले यानि शुक्रवार को 4 प्रतिशत चढ़कर 352.85 रूपये पर चढ़ा हुआ है|  

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के  शेयर छह महीने में  63.21 प्रतिशत चढ़ा है। एक वर्ष में यह शेयर 243.07 प्रतिशत चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 102 रुपये से चढ़कर 352.85 रुपये तक पहुंच गई। पांच साल में यह शेयर 190.77 प्रतिशत चढ़ा है। 

बता दें कि इस कंपनी द्वारा ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर (OCAC) से 113.46 करोड़ रुपये से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद आया है। इससे पहले मार्च में कंपनी ने कहा था कि उसे मौजूदा कमांड कंट्रोल सेंटर को यूनिफाइड कमांड कंट्रोल सेंटर में अपग्रेड करने और राज्य परिवहन प्राधिकरण,ओडिशा के लिए इंटेलिजेंट एनफोर्समेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) के कार्यान्वयन के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण से वर्क ऑर्डर मिला है। 

यह भी पढ़ें-

झारखंड एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी को किया तलब!

Exit mobile version