कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद    

बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का प्रॉक्सी गुट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट है। 

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद     
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों जवान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल को भेजा गया है और आतंकियों के खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का प्रॉक्सी गुट पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट है। बताया जा रहा है कि इस दौरान जवानों के साथ हथियार भी छीनने की घटना हुई है। कहा जा रहा है कि सेना को कुलगाम के हलन जंगल एरिया में आतंकियों के मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना के जवानों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
 सेना ने इस संबंध में ट्वीट किया है कि” कुलगाम के हल की ऊंची पहाड़ियों पर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया था। जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे.उन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने बताया है कि अभी आतंकियों केधरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें 

 

दुनिया का सबसे बड़ा ताला, 400 किलो वजन, राम मंदिर को अर्पण करेगा दंपति  

राहुल गांधी के तेवर हुए ढीले, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बस दो मिनट बोले!       

Exit mobile version