जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है| पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है। पता चला है कि तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है|
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी स्थानीय थे। वह पाकिस्तान में एक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी जुड़ा था। उनमें से एक जुनैद ने 13 मई को हमारे सहयोगी रियाज अहमद की हत्या कर दी थी।
J&K | Encounter underway at Drabgam area of Pulwama. Further details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/JazKSvKz15
— ANI (@ANI) June 11, 2022
अन्य दो आतंकवादियों की पहचान फाजिल अहमद भट और इरफान अहमद मलिक के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने सबसे पहले संघर्ष स्थल पर फंसे नागरिकों को निकाला। फिर कार्रवाई शुरू हुई। यह पता चला है कि आतंकवादी कश्मीर में पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य हिंसक घटनाओं पर हमलों में शामिल थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-