अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती !

दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती !

Tight security by Delhi Police, underworld don Chhota Rajan admitted to AIIMS!

एक ज़माने में मुंबई को दहलाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। छोटा राजन अनेक अपराधिक मामलों में आरोपों के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है वहां दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

जानकारी के अनुसार राजन शुरुवात में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के साथ काम करता था, लेकिन दाऊद से अनबन के बाद वो दुबई से भाग गया और उसने एक स्वतंत्र गिरोह बनाया जो अक्सर दाऊद की डी-कंपनी से भिड़ता रहता था। वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था जिसमें जबरन वसूली, हत्या, तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है। वह 70 हत्या के मामलों और कई हत्या के प्रयास के मामलों में भी वांछित था।

यह भी पढ़ें:

गूगलद्वारा बनाए गए फ़ातिमा शेख डूडल का निकला झूठा इतिहास !

महाराष्ट्र : ‘धनंजय मुंडे ने शुरू की साजिश’, मनोज जारांगे का गंभीर आरोप​!

ठाकरे की शिवसेना को बड़ा झटका; बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका को किया खारिज!

बता दें की गैंगस्टर छोटा राजन अक्तूबर 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था। तबसे वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजन को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है, साथ ही पुलिस द्वारा आसपास कड़ी निगरानी रखी गई है।

Exit mobile version