25 C
Mumbai
Tuesday, July 2, 2024
होमदेश दुनियास्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि

लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर, सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उनकी मूर्ति बनाई।

Google News Follow

Related

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को आज एक साल हो गया है। आज भी लताजी के चाहनेवाले उनके जाने के गम से उभर नहीं पाए हैं। उनके परिवार को हर पल उनकी छोटी-छोटी बातें याद आती रहती हैं। उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री की आंखों को नम कर दिया था। एक साल पहले आज ही के दिन लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कोरोना से संक्रमित थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता मंगेशकर को खोने के बाद भारत ने एक अनमोल रत्न खो दिया था।

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर अभिनेता, निर्देशक थे। लता मंगेशकर ने देश-विदेश की कई भाषाओं में गाने गाए थे। हिंदी फिल्मों के पार्श्वगायन से करियर शुरू करने के बाद उनके नाम सबसे ज्यादा गाना गाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सभी महान संगीतकारों, गायकों के साथ पार्श्वगायन कर चुकीं लता मंगेशकर के परिवार में उनकी बहन आशा भोंसले और उषा मंगेशकर भी प्लेबैक सिंगर हैं।

वहीं लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के मौके पर, सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उनकी मूर्ति बनाई है। आर्टिस्ट ने लताजी की तस्वीर को साथ-साथ म्यूजिक इंस्ट्यूमेंट भी बनाया है। लता मंगेशकर की रेत बनाी गई ये मूर्ति करीब 6 फीच ऊंची है। इसके साथ ही उन्होंने इस मूर्ति के साथ उन्होंने लिखा है ‘भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि, मेरी आवाज ही पहचान है’। ये देखने में बेहद ही शानदार है।

ये भी देखें 

Lata Mangeshkar birthday: उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,520फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
163,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें