UP ATS Action: 5 शहरों में PFI के ठिकानों पर कार्रवाई, कई गिरफ्तार  

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड को प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। इसके  साथ उनके ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। 

UP ATS Action: 5 शहरों में PFI के ठिकानों पर कार्रवाई, कई गिरफ्तार  

यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड यानी की एटीएस को पश्चिम प्रदेश में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। जिसके आधार पर एटीएस ने शनिवार को मेरठ के शाहजहां कालोनी में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान अताउर रहमान के रूप में की गई है जी शाहजहां कालोनी का निवासी है। जबकि पीरवाली से सपा नेता अब्दुल खालिक को गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में यूपी एटीएस ने लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब इलाके में कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों गिरफ्तारियां आचरामऊ गांव से की गई है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में मोहम्मद फरहान और जफ़र शामिल है। इसी तरह यूपी एटीएस ने गाजियाबाद के मोदीनगर के कलछीना,बुलंद नगर और शामली में भी दबिश दी।

बताया जा रहा है कि इस ठिकानों से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनसे  संवेदनशील दस्तावेज भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद , बुलंद नगर और शामली में अभी दबिश जारी है। वहीं मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले सपा नेता अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मोहल्ला में रहने वाले हम्म्द मूसा को भी हिरासत में लिया गया है। कहा जा रहा है कि एटीएस ने सदी वर्दी में कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें 

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर किसानों को आने से पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोका

UP Nikay Chunav 2023: SP के खिलाफ क्यों उलेमाओं ने जारी किया फतवा, जाने 

NCP के विलेन अजित पवार!,हीरो बने शरद पवार? 

Exit mobile version