देश नए चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ यानी सीडीएस को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल अनिल चौहान को दिल्ली पुलिस ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। इस संबंध की जानकारी सोमवार को दी गई।
बता दें कि देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के नौ महीने जनरल अनिल चौहान को सीडीएस पद नियुक्त किया गया है। सीडीएस रावत के निधन एक हवाई दुर्घटना में हुआ था। इस घटना के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत की पत्नी की भी मौत हो गई थी।
इस घटना में कुल दस से ज्यादा लोग मारे गए थे। यह घटना तब हुई जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य को लेकर उनका विमान एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। बताया जाता है मौसम खराब होने किन वजह से यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था
शुक्रवार को जनरल अनिल चौहान को सीडीएस पद नियुक्त किया गया था। पदभार संभालने के बाद सीडीएस अनिल चौहान ने कहा था कि सीडीएस पद संभालना गर्व की बात है। गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर उनको जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। इस श्रेणी के तहत 33 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
ये भी पढ़ें
जयशंकर के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कहा-आईटी में है एक्सपर्ट
स्वदेश निर्मित ‘प्रचंड’ हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल !