अगर आप उन लोगों में से हो जिन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद है। और यदि आपके जीवन में घूमने-फिरने का समय और महत्व काफी अहम है। तो ये जगह जरूर आपकी पसंदीदा ट्रैवल लिस्ट में शामिल हो सकती है। जी हाँ, हाम बात कर रहे है कश्मीर की ठंडी वादियों में बने गर्म पानी के झरने की, जहां पर नहाने का एक अलग ही रोमांच है। वैसे तो कश्मीर बर्फ से घिरे पहाड़ों और खूबसूरत वादियों की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन यदि आप जीवन के सबसे यादगार को जीना चाहते है तो कश्मीर के खूबसूरत ‘दुबजान’ में घूम कर आप अपने यादगार पल की शुरुवात कर सकते हैं।
कश्मीर की खूबसूरत जगह है दुबजान। दुबजान को ‘सीम कोर’ भी कहते हैं। जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है। दुबजान अपने बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। श्रीनगर और कुलगाम जाने वाले पर्यटक इस गर्म पानी के झरने को देखने के लिए यहाँ जरूर जाते हैं। यहाँ पर हरी घास के मैदान के साथ ही बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नजारे भी देखने मिलते हैं। यहां पर बने गर्म पानी के झरने को स्थानीय लोग ‘टाटा पानी’ के नाम से बुलाते हैं।
घने जंगलों के बीच बने इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए बड़ी मात्रा में टूरिस्ट आते हैं। ये जगह ट्रैकिंग करने वालों की भी पसंदीदा जगह है। दुबजान आने वाले पर्यटक पहलगाम और श्रीनगर जैसी जगहों की सैर करके यहाँ आते हैं। पहलगाम बेहद खूबसूरत छोटा सा शहर है। जो अपने शानदार प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। यहां पर बनीं झील में कई सारी वाटर एक्टीविटीज भी होती है। इस जगह पर सर्दियों और गर्मियों दोनों ही मौसम में बेहद आकर्षक नजारे देखने को मिलते हैं। इसलिए अपने घूमने फिरने के सूची में इस जगह को अवश्य शामिल करें।
ये भी देखें