विचार उत्सव के दौरान किताबों, पेंटिंग्स आदि के भी स्टॉल लगाए गए थे। मॉलिटिक्स ने विचार उत्सव के दौरान कार्टून की प्रदर्शनी और कविताओं और कार्टून्स के संकलन स्पीक-अप की प्रदर्शनी लगाई। मॉलिटिक्स की तरफ से नीरज झा और राकेश रंजन विचारोत्सव में शामिल हुए।
मॉलिटिक्स के नीरज ने “मुश्किल में मीडिया” विषय पर परिचर्चा का संचालन किया। इस परिचर्चा में वीडियो क्रिएटर मेडुसा, न्यूजलॉन्ड्री के बसंत, द शुद्र और न्यूजवीक के संस्थापक सुमित चौहान, पत्रकार आलीशान जाफरी और मीडिया विजिल के पत्रकार मयंक सक्सेना शामिल रहे।
दलाई लामा ने 8 साल के बच्चे को बनाया मंगोलिया का सबसे बड़ा धार्मिक नेता