33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमलाइफ़स्टाइलआयुर्वेद के जरिये आंखों पर से उतारे चश्मा, रोशनी के लिए अपनाये...

आयुर्वेद के जरिये आंखों पर से उतारे चश्मा, रोशनी के लिए अपनाये ये टिप्स     

सुबह बिना चप्पल के टहलें, इससे रोशनी तेज होगी

Google News Follow

Related

आजकल लोगों के हाथों  में मोबाइल 24 घंटे रहता है। लोग केवल सोने के समय ही मोबाइल से दूर होते हैं अन्यथा उनके हाथ में  हमेशा मोबाइल पर कुछ न कुछ करते हुए देखा जा सकता है। आजकल बच्चे भी मोबाइल के साथ अपना समय ज्यादा बीता रहे हैं जिसकी वजह से उनकी आँखों पर बहुत जल्द ही चश्मा चढ़ जाता है। लगातार मोबाइल पर देखने से हमारी आँखों पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब यह जरुरी हो गया है कि हमें अपनी आँखों को आराम दें और उनकी देखभाल करें अन्यथा समय से पहले ही चश्मा लग सकता है। तो आइये जानते हैं अपनी आँखों को कैसे देखभाल कर सकते हैं और किस तरह से।

हम अपनी आँखों की देखभाल घरेलू नक्शों को अपना कर कर सकते हैं। इसके लिए जरुरी है कि हम जागरूक हों और संवेदनशील आँखों का केयर ध्यान से करें। आप आयुर्वेदिक गुलाब जल को आंख डालें। इससे आप की आंख की रोशनी बढ़ेगी और उसे आराम भी मिलेगा। इसी तरह गाय का घी भी आंख में लगा सकते हैं बशर्ते यह घी शुद्ध होना चाहिए। गाय के घी को नथुनों में लगाने से भी आंखो को फायदा होता है।इसे रोशनी के लिए खाने में भी प्रयोग किया जा सकता है।
तीसरी सबसे अच्छी बात यह है कि आप सुबह बिना चप्पल के टहलें इससे आपकी  रोशनी तेज होगी और आँखों में होने वाली तकलीफों से बचा जा सकता है।  इतना ही नहीं आँखों के व्यायाम भी आँखों की रोशनी  के लिये काफी मददगार होता है।आंखों के लिए अलग से व्यायाम कर सकते है।
ये भी पढ़ें    

टैटू पड़ा भारी: यूपी में एक सुई के ​प्रयोग​​ से ​HIV​ से 14 संक्रमित

आप खाना खाते समय पीते हैं ठंडा पानी तो हो जाइये सावधान, बढ़ेगा खतरा

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें