23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमलाइफ़स्टाइलकिशमिश का छोटा दाना, सेहत के लिए बड़ा खजाना

किशमिश का छोटा दाना, सेहत के लिए बड़ा खजाना

कैल्शियम और बोरोन किशमिश को हड्डियों के लिए जरूरी बना देते हैं।

Google News Follow

Related

सेहतमंद जीवन की तलाश में जब बाज़ार में सुपरफूड्स की भरमार हो चुकी है, तब भारतीय रसोई का एक पुराना, सस्ता और भरोसेमंद साथी—किशमिश—फिर से स्वास्थ्य की सुर्खियों में लौट आया है। यह छोटा-सा सूखा मेवा अब सिर्फ मिठाइयों की शान नहीं, बल्कि सेहत की जान भी बनता जा रहा है।

विशेषज्ञों की मानें तो रोज़ाना सुबह खाली पेट किशमिश खाना न केवल शरीर को ऊर्जा से भर देता है, बल्कि मानसिक स्थिति में भी संतुलन लाता है। आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मौजूदगी इसे एक पोषक पावरहाउस बनाती है।

किशमिश में मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखने का काम करता है। आयुर्वेद में कहा गया है कि रातभर पानी में भिगोई गई किशमिश सुबह खाने से पाचन एंजाइम्स सक्रिय होते हैं, जिससे भोजन जल्दी और बेहतर पचता है। यह कब्ज, एसिडिटी और पेट से जुड़ी समस्याओं का घरेलू हल भी बन सकता है।

खून की कमी यानी एनीमिया से जूझ रही महिलाओं के लिए किशमिश किसी औषधि से कम नहीं। रोज़ाना 10-12 किशमिश खाने से हीमोग्लोबिन का स्तर सुधरता है, थकान और कमजोरी दूर होती है। मासिक धर्म के दौरान शरीर में आयरन की गिरावट को भी यह प्रभावी ढंग से संतुलित करता है।

हृदय स्वास्थ्य के लिहाज से किशमिश में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम रक्तचाप को नियंत्रित करने और कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करते हैं। इसकी एंटीऑक्सीडेंट्स क्षमता धमनियों में वसा के जमाव को रोकती है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

किशमिश में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की चमक बनाए रखने में मदद करते हैं, वहीं विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और जिंक बालों को मजबूत और झड़ने से बचाते हैं। सौंदर्य प्रसाधनों की जगह अब आपकी थाली का यह छोटा फल बड़ा असर कर सकता है। कैल्शियम और बोरोन किशमिश को हड्डियों के लिए जरूरी बना देते हैं। वहीं वजन घटाने की चाह रखने वालों के लिए यह प्राकृतिक मिठास से भरा विकल्प है, जो मीठा खाने की ललक को शांत करता है और फाइबर की वजह से भूख पर नियंत्रण भी रखता है।

हालांकि, डायबिटीज़ के मरीजों को इसका सेवन संतुलित मात्रा में करना चाहिए, क्योंकि इसमें प्राकृतिक शर्करा की मात्रा अधिक होती है। संक्षेप में कहा जाए तो किशमिश वह घरेलू नुस्खा है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज़ कर देते हैं, जबकि इसके भीतर स्वास्थ्य का खजाना छिपा होता है। अगली बार जब आप सुबह उठें, तो खाली पेट एक मुट्ठी किशमिश जरूर आजमाएं—आपका शरीर और मन, दोनों आपको धन्यवाद कहेंगे।

यह भी पढ़ें:

वक्फ कानून पर फैली भ्रांतियों को तोड़ने मैदान में उतरी भाजपा, आज शुरू होगा अभियान!

महादेव की आराधना में लीन योगी, गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक से की संपूर्ण जगत कल्याण की कामना!

फॉरेन एक्सचेंज बाजार का टर्नओवर हुआ दोगुना, 60 अरब डॉलर का आंकड़ा पार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,707फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें