सुप्रीम कोर्ट ने हेटस्पीच विवाद मामले में एंकर नविका कुमार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके खिलाफ किसी भी मामले में आठ सप्ताह तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ अन्य राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर करने को कहा है। यानी अब हेट स्पीच मामले में नविका कुमार के खिलाफ अन्य राज्यों में दर्ज केस की जांच दिल्ली पुलिस करेगी।
वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हेटस्पीच पर मीडिया को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था मीडिया में ऐसी बहस नहीं की जानी चाहिए। इस संबंध में कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि ऐसी बहस पर केंद्र क्या कर रहा है। हेटस्पीच को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये हैं। बता दें कि मोहम्मद साहब विवाद में कोर्ट नविका कुमार पर किसी भी कठोर कार्रवाई में राहत देते हुए आठ सप्ताह तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता है।
इससे उनके खिलाफ अन्य राज्यों दर्ज केसों को निरस्त करने में उचित कदम उठाये जा सके। इतना ही नहीं नविका कुमार इस मामले ख़ारिज कराने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट भी जा सकती है।इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल, सहित अन्य राज्यों में दर्ज केसों के खारिज करने वाली याचिकाओं को रद्द करने पर जवाब माँगा था।
ये भी पढ़ें
ईरानी राष्ट्रपति ने महिला पत्रकार के हिजाब नहीं पहनने पर रद्द किया इंटरव्यू