महाराष्ट्र में इस फॉर्मूले पर विधायकों को बनाया जाएगा मंत्री    

महाराष्ट्र में इस फॉर्मूले पर विधायकों को बनाया जाएगा मंत्री      

महाराष्ट्र में तख्तापलट के बाद अब बीजेपी और शिंदे गुट से विधायकों को मंत्री बनाने की कवायद तेज हो गई है। खबरों में कहा गया है कि बीजेपी से 25 और शिंदे गुट से 13 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्दलीय विधायकों को भी मंत्री बनाये जा सकते हैं।

 सभी मंत्री बनाये जाने वाले विधायकों का निर्णय बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व नए चेहरों को आजमाना चाहती है। इसलिए पार्टी नई रणनीति के साथ काम कर रही है। जिसे बीजेपी और शिंदे गुट अंतिम रूप में देने में जुटा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवसेना के हर तीन विधायकों के लिए एक मंत्रालय मिलेगा। जबकि बीजेपी के हर चार विधायकों के लिए एक पद मिलेगा।
मालूम हो कि शिवसेना के मंत्री और पुराने नेता एकनाथ शिंदे के साथ कई विधायकों ने बगावत कर दी थी। ये विधायक पहले गुजरात के होटल में रहे। उसके असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले थे। अब शिंदे गुट बीजेपी के साथ सत्ता में है। लेकिन महाविकास अघाड़ी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए दायर की गई याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई हो उसके बाद ही विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा।
बतातें चले कि शिंदे गुट का दावा है कि वह असली शिवसेना है,जबकि उद्धव ठाकरे के पास  संख्या बल नहीं होने के कारण शिवसेना नहीं कही जा सकती है।
ये भी पढ़ें      

नवलानी मामले में संजय राऊत को झटका, किरीट सोमैया को राहत

​ठाणे के 66 पूर्व नगरसेवक भी साथ छोड़ मुख्यमंत्री शिंदे में शामिल

Exit mobile version