अभिनेता सलमान खान को मुंबई पुलिस ने हथियार का लाइसेंस जारी कर दिया है। खान ने पिछले दिनों इसके लिए आवेदन किया था और बाद में मुंबई के पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी के बाद अभिनेता सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था। इसी सिलसिले में उन्होंने पिछले दिनों मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात की थी। बता दें कि सलमान और उनके पिता सलीम खान को पिछले महीने बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। लाइसेंस जारी करने के लिए व्यक्ति का संबंधित अधिकारी के सामने पेश होना जरूरी होता है।सलमान खान इसी से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने पहुंचे थे।
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को पिछले महीने सुबह की सैर के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि उनका और सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा कर दिया जाएगा। इसके बाद परिवार के सुरक्षा रक्षक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस धमकी के बाद सलमान और उनके पिता की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
यह भी पढ़ें-
संजय राउत के घर से मिले नोट में ‘एकनाथ शिंदे अयोध्या’ का जिक्र