आलोक रंजन तिवारी बने कॉन्स्टेलर इंडिया के प्रमुख सलाहकार

आलोक रंजन तिवारी बने कॉन्स्टेलर इंडिया के प्रमुख सलाहकार

सिंगापुर की दिग्गज कंपनी कॉन्स्टेलर ने मुंबई से प्रकाशित अभ्युदय वात्सल्यम पत्रिका के प्रधान संपादक आलोक रंजन तिवारी को कॉन्स्टेलर इंडिया का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है। कॉन्स्टेलर, विश्व की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक टेमासेक और सिंगापुर प्रेस होल्डिंग्स के संयुक्त स्वामित्व वाली कंपनी है।

25 साल की कम उम्र में ही आलोक रंजन तिवारी की इस उपलब्धि पर अदानी समूह के प्रबंध निदेशक प्रणव अदानी, सेबी के पूर्व चेयरमैन जी. एन. वाजपेयी, ब्लू स्टार लिमिटेड एवं एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स के चेयरमैन शैलेश हरिभक्ति, एचडीएफसी म्युचुअल फण्ड के एमडी – सीईओ नवनीत मुनोट, भारत फोर्ज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कल्याणी एवं उद्योग जगत से जुड़े अनेक लोगों ने बधाई दिया है। उल्लेखनीय है कि आलोक रंजन तिवारी वरिष्ठ पत्रकार एवं मुंबई भाजपा के सदस्य कृपाशंकर तिवारी के सुपुत्र हैं।

ये भी पढ़ें

 

नवाब मलिक को हाईकोर्ट की चेतावनी, मांगा जवाब

कर्ज लेकर घी पीने का काम कर रही शिवसेना

Exit mobile version