भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक की लहर में डूबा हुआ है। उनके निधन पर लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महासचिव संजय जयस्वाल ने ठाकुर कॉम्प्लेक्स में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सैकड़ों लोगों शामिल होकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान, महान गायिका लता मंगेशकर के गाने बजाये गए और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में ठाकुर कॉम्प्लेक्स के रहवासियों के अलावा अन्य महानुभाव भी शामिल हुए। अपने गीतों के माध्यम से देश प्रेम की अलख जगाने वाली महान गायिका लता मंगेशकर को पुष्पांजलि दिए। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कांदिवली पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महासचिव संजय जयस्वाल और स्वाति जयस्वाल ने किया था। संजय जयस्वाल पार्टी के एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के साथ ही जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को बखूबी निभाते रहे हैं।
महासचिव जयस्वाल अपने देश के प्रति हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहते है, जनता को अपना परिवार समझते हैं और उनके सुख दुःख में भागीदार होते है। इस कार्यक्रम में महेंद्र लोके, गोविन्द प्रसाद, वैभव कदम, राजन रणदिवे, ऊर्जा विकास फाउंडेशन के कविता जाधव व पदाधिकारी शामिल हुए और लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
बता दें कि भारत की महान गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। उन्होंने शिवजी पार्क में जाकर लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने लता मंगेशकर के दयालु ह्रदय, देशप्रेम और उनके लाजवाब देशभक्ति के गानों पर अपने विचार रखे। उनका कहना था कि भले लता दीदी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन, उनकी आवाज हम सभी को प्रेरणा और जोश दिलाती रहेगी।
ये भी पढ़ें