कोंकण रेलवे ट्रैक पर गिरी मिट्टी,ट्रेन यातायात प्रभावित

कोंकण रेलवे ट्रैक पर गिरी मिट्टी,ट्रेन यातायात प्रभावित

file foto

मुंबई कोंकण रेलवे पर थिविम और करमाली स्टेशनों के बीच ट्रैक पर भारी मात्रा में मिट्टी गिर जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को अलग-अलग रूट से चलने के लिए डायवर्ट किया गया है। विवरण निम्नानुसार है।
वाया पनवेल-कर्जत-पुणे-मिरज-हुब्बल्लि-कृष्णराजपुरम-इरोड-शोरानूर से डायवर्जन:
06345 एलटीटी – तिरुवनंतपुरम स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 19.7.2021
02618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम स्पेशल कल्याण होकर गुजरने वाली दिनांक 19.07.2021
04696 अमृतसर-कोचुवेली स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021
वाया शोरानूर-इरोड – कृष्णराजपुरम हुब्बल्लि-पुणे-कर्जत-पनवेल से डायवर्टजन 04559 कोचुवेली-चंडीगढ़ स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि-वाया मडगांव – लोंडा – मिरज – पुणे – कर्जत – पनवेल से डायवर्टजन-01224 एर्नाकुलम-एलटीटी दुरंतो स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021
02977 एर्नाकुलम-अजमेर स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021

कोंकण रेलवे द्वारा यात्रियों का स्थानांतरण
01111 मुंबई-मडगांव स्पेशल, यात्रियों को थिविम से मडगांव तक 01114 मडगांव-मुंबई स्पेशल, यात्रियों को मडगांव से थिविम तक (यह स्पेशल ट्रेन 12.00 बजे रवाना होगी )
02413 मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मडगांव से पेरनेम तक, 02432 राजधानी स्पेशल 02413 राजधानी स्पेशल के रूप में चलेगी करेंगे।

Exit mobile version