क्या वाइन पीकर ड्राइविंग करना ठीक है, मुंबई पुलिस का मिला ये जवाब

क्या वाइन पीकर ड्राइविंग करना ठीक है, मुंबई पुलिस का  मिला ये जवाब

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शराब पर नई नीति लाने का ऐलान किया, जिसके तहत सुपरमार्केट और किराना स्टोर पर भी शराब मिलेगी। हालांकि, जब बीजेपी ने इसका विरोध किया तो महाराष्ट्र के सत्ताधारी पार्टी के उप मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने हास्यास्पद और बेतुका बयान देकर सरकार की किरकिरी करा डाली। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस संबंध में कई सवालों के साथ सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

एक यूजर्स ने पूछा कि अगर मै वाइन पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाऊं तो क्या मुंबई पुलिस मुझे बार में ले जाएगी या जेल में। जिस मुंबई पुलिस ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है। यह सवाल ट्वीटर पर शिवम् वहिया ने पूछा है। बात दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वाइन और शराब की नई परिभाषा दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।

इसी तरह शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ऐसा ही कुछ कहा  कि शराब और वाइन में बड़ा अंत होता है। जिस पर सोशल मीडिया कमेंट की बाढ़ आ गई। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस  सवाल का ऐसा जवाब दिया कि उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ है लेकिन,नेताओं के अटपटे सवाल का जवाब मुंबई पड़ रहा है।

 

शिवम् वहिया के सवाल पर मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि सर आप एक जिम्मेदार नागरिक ,आप एक अच्छे नागरिक की तरह ही वाइन पीकर बार से उठकर ड्राइवर के साथ कार में बैठे जाएं। हालांकि, अगर आपने वाइन पी रखी है और ब्रेडलाइजर में यह सिद्ध जाता है तो आपको सलाखों के पीछे हमारा मेहमान बनना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें 

मनपा चुनाव की शुरू हुई हलचल

अफगान की महिलाएं पुरुषों की ड्रेस में निकल रही बाहर, जाने वजह  

Exit mobile version