कोरोना से एक दिन में 20 की मौत, नए मरीजों का आंकड़ा भी 11 हजार के पार ?

बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 11 हजार 109 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई है| पिछले 24 घंटे में 11 हजार 109 कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 622 हो गई है| चौंकाने वाली बात यह है कि देश में कल 20 मौतें हुई हैं।

कोरोना से एक दिन में 20 की मौत, नए मरीजों का आंकड़ा भी 11 हजार के पार ?

20 died in a day from Corona, the number of new patients also crossed 11 thousand?

कोरोना से बचाव के उपाय, टीकाकरण के कारण भारत ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई थी। हालांकि अब एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है| पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिंता जताई जा रही है| साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 11 हजार 109 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई है| पिछले 24 घंटे में 11 हजार 109 कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हजार 622 हो गई है| चौंकाने वाली बात यह है कि देश में कल 20 मौतें हुई हैं।
जैसे-जैसे कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ा: देशभर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नए मरीजों का ग्राफ ऊंचा बना हुआ है। इसलिए कोरोना की नई लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि विशेषज्ञ यह भी कह रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन किया जाए तो संक्रमण से बचा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए नए-नए उपाय किए जा रहे हैं। देश में बुधवार को सात हजार 830 नए मरीज मिले। लिहाजा गुरुवार को 10 हजार मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आज जैसे-जैसे 11 हजार मरीज सामने आए हैं, जाहिर है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
कहां कितनी मौतें?: छत्तीसगढ़ में दो, दिल्ली में तीन, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में एक-एक, राजस्थान में तीन, पंजाब में दो।
महाराष्ट्र में क्या है हाल?: महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है| बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1115 नए मरीजों का इजाफा हुआ है| लिहाजा गुरुवार को भी कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है| महाराष्ट्र में गुरुवार को 1 हजार 86 नए कोरोना मरीज मिले। तो, इनमें से 274 मरीज मुंबई के हैं। तो वहीं, महाराष्ट्र में एक मौत की खबर आई है। महाराष्ट्र में अभी 5700 मरीजों का इलाज चल रहा है| मुंबई में 1635 एक्टिव मरीज हैं।
यह भी पढ़ें-

अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर​: कंगना ​राणावत​​ ने​ ​​की ​आदित्यनाथ ​​की तारीफ ​

Exit mobile version