महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों की लंबित शिकायतों एवं अनुरोधों पर ध्यान देने के लिए सोमवार को ‘राष्ट्रनेता से राष्ट्रपिता’ पहल की शुरुआत की। एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संभागीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक में उन्हें निर्देश दिया कि लंबित शिकायतों और अनुरोधों पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि आम आदमी को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सचिवालय तक नहीं जाना पड़े। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस पाक्षिक अभियान की समीक्षा मंत्रिमंडल की बैठक में की जाएगी।
ये भी पढ़ें