रेल मंत्रालय ने 13 दिसंबर से अगली सूचना तक चालीसगांव और धुले के बीच मेमू स्पेशल सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है। कोरोना संकट के चलते यह सेवा बंद थी। 01303 मेमू चालीसगांव से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 06.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 07.35 बजे धुले पहुंचेगी।
01304 मेमू प्रत्येक सोमवार से शनिवार धुले से 07.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 08.55 बजे चालीसगांव पहुंचेगी। 01313 मेमू चालीसगांव से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 17.30 बजे प्रस्थान कर तथा उसी दिन 18.35 बजे धुले पहुंचेगी। 01314 मेमू धुले से प्रत्येक सोमवार से शनिवार 19.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.25 बजे चालीसगांव पहुंचेगी। दोनों मेमू सेवाओ में 8 कोच होंगे।
यह ट्रेन बुद्रुक, जामधा, राजमाने, मोरदाद टांडा, शिरुद, बोरविहिर और मोहदी प्रागने लालिंग में रुकेगी। ये स्पेशल ट्रेनें अनारक्षित एक्सप्रेस किराए पर चलेंगी। मध्य रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें।
ये भी पढ़ें
सप्ताह में पांच दिन चलेगी मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस