महाराष्ट्र में मानसून बना कहर: अब तक 18 की मौत, 65 घायल

बिजली गिरने और बाढ़ से हालात गंभीर

महाराष्ट्र में मानसून बना कहर: अब तक 18 की मौत, 65 घायल

monsoon-turns-deadly-in-maharashtra-18-dead-65-injured

महाराष्ट्र में सक्रिय मानसून ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65 लोग घायल हुए हैं। इन घटनाओं में सड़क दुर्घटनाएं, पुल से गिरना, डूबना, बिजली गिरना और आग लगना शामिल हैं।

रविवार और सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राज्यभर में भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे कई इलाकों में जलभराव, पेड़ गिरने और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं सामने आई हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस अवधि में कम से कम छह मवेशियों की भी मौत हुई है। बारिश से फसलों और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को भी खासा नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ जिलों में पिछले 24 घंटों में बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस कारण से स्कूलों में छुट्टियां घोषित करनी पड़ीं और कई इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें तैनात की गई हैं। जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जबकि निचले इलाकों में नावों और राहत दलों की मदद से निगरानी बढ़ाई गई है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर कोंकण, विदर्भ और पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों में स्थिति और बिगड़ सकती है।

प्रशासन ने नागरिकों से बेवजह घर से बाहर न निकलने, निचले इलाकों से दूर रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र में मानसून का पहला चरण ही जानलेवा साबित हो रहा है। सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की परीक्षा अब तेज बारिश और राहत कार्यों की तत्परता पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़ें:

जनगणना 2027 दो चरणों में होगी पूरी, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

हरियाणा: मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की गला रेतकर हत्या

दिल्ली से लौटते ही भाजपा सांसद का पुत्र हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस​!

मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, 20 से अधिक देशों ने किया सम्मानित!

Exit mobile version