कोविड सेंटर घपला: बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को ईडी का समन    

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने 100 करोड़ रुपये घपला का लगाया था आरोप    

कोविड सेंटर घपला: बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को ईडी का समन    

बीएमसी कमिश्नर इकबाल चहल को ईडी ने समन्स भेजा है। ईडी ने चहल को सोमवार को पूछताछ के लिये बुलाया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह समन कोरोना सेंटर घोटाला में में भेजा है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि कोरोना काल में कोविड सेंटर में मेडिकल सामान खरीदी में घोटाला किया गया है। आरोप लगाया गया है कि कोरोना काल में कोविड सेंटर के लिए बेनामी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देकर 100 करोड़ का घपला किया गया है। अब इसी संदर्भ में बीएमसी आयुक्त को ईडी ने डाक्यूमेंट के साथ उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

कोरोना काल में  बीएमसी की ओर से कोविड सेंटर में मेडिकल सेंटर और साधनों को जुटाने के लिए बाहरी कंपनियों को अनुबंधित किया गया था।  जिसमें लाइफ लाइन अस्पताल मैनेजमेंट सर्विस को दहिसर और वरली में कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। लेकिन यह कंपनी फर्जी थी और इसे मेडिकल क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं था।

जिस पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि बिना तजुर्बेदार कंपनी को ठेका देकर 100 करोड़ का घोटाला किया गया है। बिना किसी अनुभव के इस कंपनी को ठेका देने के लिए तात्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  ने निर्देश दिया था। इस कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट 2020 से लेकर 2022 तक था। इसके बावजूद  सरकार ने काम जारी रखा। वहीं, किरीट सोमैया ने कंपनी और कंपनी के पार्टनर के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस ठाणे थाने में 2022 में एक सामान्य शिकायत दर्ज कराई थी जबकि अगस्त में केस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें 

दिल्ली में खालिस्तान समर्थित दो आतंकी गिरफ्तार, दो हैंड ग्रेनेड बरामद

Shraddha Murder: आफताब पूनावाला ने आरी से काटा था श्रद्धा वालकार का शव  

​सतारा :​ ​38 मजदूरों को लेकर जा ​​रही ​टेंपो​ ​​गिरी ​खाई में​, 4 की हालत गंभीर

Exit mobile version