28 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमुंबई पुलिस: 112 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट!

मुंबई पुलिस: 112 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया डिपोर्ट!

2024 में किए थे केवल 152 डिपोर्ट

Google News Follow

Related

मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR) में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार (7 अगस्त) को 112 लोगों को देश से बाहर भेज दिया। इनमें से 92 मुंबई से और 20 मीरा-भायंदर व ठाणे से पकड़े गए। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (6 अगस्त) को सभी को पहले पुणे ले जाया गया और फिर गुरुवार को भारतीय वायुसेना (IAF) के विशेष विमान से असम-बांग्लादेश सीमा तक पहुंचाया गया, जहां उन्हें बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “इस बार सरकार ने अवैध प्रवासियों को असम-बांग्लादेश सीमा पर छोड़ने का फैसला लिया, जो भारतीय सेना की कड़ी निगरानी में है, जिससे उनकी अवैध पुनः घुसपैठ लगभग असंभव हो जाएगी।”

इस कार्रवाई के बाद इस साल 1 जनवरी से 5 अगस्त तक केवल मुंबई से 719 बांग्लादेशी नागरिक डिपोर्ट किए जा चुके हैं, जबकि 2024 में पूरे साल यह संख्या मात्र 152 थी। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, 92 में से 40 महिलाएं, 34 बच्चे और 18 पुरुष थे। मीरा-भायंदर और ठाणे से पकड़े गए 20 लोगों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध नहीं है। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि सभी को विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 3(2)(c) के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपोर्ट किया गया। इस साल पहली डिपोर्टेशन फरवरी में हुई थी, जब 12 लोगों को वापस भेजा गया था।

कार्रवाई तेज तब हुई जब 16 जनवरी को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास नकली आधार कार्ड और अवैध रूप से लिया गया भारतीय सिम कार्ड मिला था।

पुलिस के अनुसार, निर्माण स्थलों पर संदिग्ध लोगों की सूचना मुखबिरों से मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। संदिग्धों को थाने बुलाकर उनके फोन रिकॉर्ड, बांग्लादेश में कॉल के सबूत और संदिग्ध बैंक लेनदेन की जांच की गई। इसके बाद गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी हुई। आंकड़ों के अनुसार अंधेरी के अंबोली इलाके में सबसे ज्यादा 11 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। कम से कम चार मामलों में सिर्फ माताएं अपने नाबालिग बच्चों के साथ अवैध रूप से रह रही थीं।

यह भी पढ़ें:

अलास्का में पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन: क्या थमेगा यूक्रेन युद्ध या बढ़ेगी कूटनीतिक खींचतान?

आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर पर एसीबी जांच के आसार,₹2.64 करोड़ के अघोषित बैंक खाते का खुलासा!

PNB लोन घोटाला: नीरव मोदी के साले मयंक मेहता ₹23,780 करोड़ घोटाले में देंगे कबूलनामे!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,691फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें