Mumbai:निजी वाहनों के लिए पुलिस स्टेशन से जारी होंगे लाल, हरे व पीले रंग के स्टीकर

Mumbai:निजी वाहनों के लिए पुलिस स्टेशन से जारी होंगे लाल, हरे व पीले रंग के स्टीकर

मुंबई पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए तीन रंग वाले अलग-अलग स्टीकर जारी किए हैं। लाल, हरे और पीले रंग के ये स्टीकर आवश्यक सेवा से जुड़े निजी वाहनों को दिए जाएंगे। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि मुंबई में अब निजी वाहनों पर तीन कलर कोड वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। धारा 144 के तहत शहर में सिर्फ कलर कोडेड वाहन ही चल सकेंगे।
किसके लिए कौन सा स्टीकर
• लाल: डाक्टर, एंबुलेंस और मेडिकल सेवा से जुड़े प्राइवेट वाहनों के लिए।
• हरे: सब्जी, फल, दूध, बेकरी आदि खाद्य पदार्थ वाले वाहनों के लिए
• पीला: बीएमसी कर्मचारी, बिजली विभाग, टेलिफोन विभाग, मीडिया सहित अन्य आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए।
स्टीकर वाहन के सामने और पीछे के शीशे पर लगाना होगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कलर कोड का दुरुपयोग होने पर आईपीसी की धारा 419 के तहत पुलिस कार्रवाई करेगी। हर स्थानीय पुलिस थाने में ये कलर स्टिकर मिल सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इसे अपने नंबर आने पर लिया जा सकता है।

 

Exit mobile version