25 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमन्यूज़ अपडेटपशुओं की कुर्बानी पर कहा HC- लोगों की सेहत से महत्वपूर्ण नहीं...

पशुओं की कुर्बानी पर कहा HC- लोगों की सेहत से महत्वपूर्ण नहीं होता धर्म

Google News Follow

Related

मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए बकरीद पर ज्यादा पशुओं की कुर्बानी की अनुमति देने से इंकार कर दिया कि कोई भी धर्म लोगों की सेहत से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हो सकता। अदालत ने मुंबई मनपा (बीएमसी) के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी ने कहा कि राज्य प्रशासन ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर यह पाबंदी लगाई है। पीठ याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई कर रही थी।

इन याचिकाओं में बीएमसी को अगले तीन दिनों में बूचड़खाने में कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। नगर निकाय के 19 जुलाई के परिपत्र के मुताबिक देवनार बूचड़खाना 21 जुलाई से 23 जुलाई तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा और 300 भैंसों या ‘‘बड़े पशुओं’’की प्रतिदिन इन तीनों दिन कुर्बानी देने की अनुमति होगी। हालांकि, याचिकाकर्ताओं ने अगले तीन दिनों तक प्रति दिन 700 से 1000 पशुओं की कुर्बानी देने की मांग की थी। याचिकाकर्ताओं में एक के वकील तनवीर निजाम ने अदालत से कहा कि चूंकि बीएमसी ने पूर्व में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया था कि कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं की संख्या सीमित की जाएगी, ऐसे में लोगों ने कुर्बानी देने के लिए बड़ी संख्या में पशु खरीद लिए और उनमें से कई अब शेष रह जाएंगे।
हालांकि, उच्च न्यायालय ने सवाल किया, ‘‘क्या धर्म के ऊपर जनस्वास्थ्य नहीं है? ’’ अदालत ने कहा, ‘‘यह मौजूदा हालात (महामारी) को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अन्यथा, प्रशासन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाएगा।’’ बीएमसी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने अदालत से कहा कि नगर निकाय ने बूचड़खाने में भीड़ नियंत्रित करने के लिए कुर्बानी दिये जाने वाले पशुओं की संख्या सीमित की है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल प्रतिदिन 150 पशुओं की अनुमति दी गई थी, इस बार प्रतिदिन 300 है।
यह अत्यधिक भीड़ लगने से बचने के लिए है। ’’ कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पशुओं की संख्या सीमित करने के राज्य सरकार के दो जुलाई के फैसले के बाद बीएमसी ने परिपत्र जारी किया था। वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा, ‘‘हिंदुओं और मुसलमानों के अब सभी त्योहार शुरू हो रहे हैं। गणेश उत्सव और नवरात्र भी आने वाले हैं। हम तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए ही इस तरह की एहतियात बरत रहे हैं। ’’ इस पर , उच्च न्यायालय ने कहा कि पाबंदियां प्रशासन के फैसले हैं और इसमें अदालत का कोई हस्तक्षेप वांछित नहीं है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,695फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें