23.9 C
Mumbai
Tuesday, January 20, 2026
होमन्यूज़ अपडेटझांसी पान सिंह तोमर की पोती का आरोप- जेई ने की थी...

झांसी पान सिंह तोमर की पोती का आरोप- जेई ने की थी अभद्रता

बिजली मीटर विवाद ने पकड़ा तूल

Google News Follow

Related

चंबल के पूर्व मशहूर एथलीट और बाग़ी पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर इन दिनों चर्चा में हैं। बिजली मीटर बदलने को लेकर हुए विवाद में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन पर बिजली विभाग के जेई से हाथापाई करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि सपना ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है और कनिष्ठ अभियंता (JE) वैभव रावत पर अभद्रता व छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।

सपना तोमर ने स्पष्ट कहा, “जेई वैभव रावत ने हमारे साथ बदसलूकी की और गलत तरीके से छूने की कोशिश की। मैंने सिर्फ अपने बचाव में प्रतिक्रिया दी है। यह वीडियो और आरोप मेरे परिवार की छवि खराब करने की साजिश है।”

उन्होंने बताया कि घटना 4 जून 2025 की है जब बिजली विभाग के कर्मचारी उनके घर बिना अनुमति घुस आए, कनेक्शन काट दिया और मीटर बदलने लगे। पूछने पर JE ने कहा, “हमें किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है, हमें ऊपर से आदेश मिला है।”

सपना का आरोप है कि घटना की शिकायत लेकर जब वह बबीना थाने पहुंचीं, तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जबकि बाद में JE और SDO की शिकायत तुरंत दर्ज कर ली गई। सपना ने कहा, “मुझे मेडिकल के लिए भेज दिया गया, तीन दिन बीत गए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पुलिस घर आकर हमें ही परेशान कर रही है।”

सपना ने यह भी बताया कि JE ने मीटर बदलने के लिए 5000 रुपये की मांग की थी। उन्होंने विनती की कि घर में पुरुष सदस्य नहीं है, तीन दिन बाद विभाग आकर कार्रवाई करे। इसके बावजूद JE ने कथित तौर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का हवाला देकर एफआईआर की धमकी दी।

सपना ने कहा, “मैंने जेई से पापा से बात कराने की बात की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पहले तो पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था, लेकिन बाद में मेरी वीडियो बनाने लगे, जो मुझे गलत लगा। इस दौरान वैभव रावत ने मुझे गलत तरीके से छुआ और मेरी उंगली मरोड़ दी। दर्द से परेशान होकर मैंने अपने बचाव में हाथ उठाया।”

फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस विभाग की ओर से इस विवाद पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। हालांकि यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें एक मशहूर परिवार से जुड़ी महिला और सरकारी अधिकारी आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें:

Bollywood: जाने माने फिल्म निर्देशक ने किया ड्राइवर पर चाकू से वार!

वर्ल्ड बँक ने खोली पाकिस्तान की पोल, परमाणु धमकियां देने वाले देशी की आधी आबादी गरीब !

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन के सचिव और कोषाध्यक्ष के इस्तीफे !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,391फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें