महाराष्ट्र की राजनीति से बुधवार (28 जनवरी)सुबह एक बेहद दुखद खबर सामने आई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजित पवार का पुणे जिले के बारामती में हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहा एक चार्टर्ड विमान बुधवार (28 जनवरी)सुबह 8:45 बजे क्रैश-लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
DGCA की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, इस विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। इस हादसे में अजित पवार के अलावा मुंबई PSO हेड कांस्टेबल विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।
हादसे का शिकार हुआ विमान एक लियरजेट 45 था, जो दिल्ली स्थित चार्टर कंपनी वीएसआर (VSR) का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और बारामती एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक निष्कर्ष सामने नहीं आया है और मामले की जांच की जा रही है।
अजित पवार बारामती में जिला परिषद चुनावों से जुड़े एक सार्वजनिक रैली में शामिल होने जा रहे थे। इससे एक दिन पहले, मंगलवार (27 जनवरी)को, वह मुंबई में थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित महाराष्ट्र कैबिनेट समिति ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक में हिस्सा लिया था। इस बैठक में महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
अजित पवार महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक लगातार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता रहे हैं। उन्होंने कुल छह बार विभिन्न सरकारों में उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वह पृथ्वीराज चव्हाण, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकारों में उपमुख्यमंत्री रहे। राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका हमेशा प्रभावशाली और निर्णायक मानी जाती रही है।
निजी जीवन की बात करें तो अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार से हुई थी। उनके दो बेटे जय पवार और पार्थ पवार है। अजित पवार के निधन की खबर के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समर्थकों की ओर से श्रद्धांजलि संदेश सामने आ रहे हैं।
फिलहाल, इस हादसे को लेकर जांच जारी है और विमान दुर्घटना के तकनीकी व प्रशासनिक पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। अजित पवार के आकस्मिक निधन ने राज्य की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
सोने और चांदी ने फिर बनाया नया ऑल-टाइम हाई, कीमतें करीब 27 हजार रुपए तक बढ़ीं!
‘मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं’; क्या अरिजीत सिंह ने ख़त्म किया अपना प्लेबैक सिंगिंग करियर
महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत छह लोगों की प्लेन क्रैश में मौत।



