पुणे मेट्रो के लिए क्या किया जो सवार हो गए पवार

भाजपा का पलटवार

पुणे मेट्रो के लिए क्या किया जो सवार हो गए पवार

पुणे में नवनिर्मित मेट्रो रेल के उद्घाटन के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे आ रहे हैं। यह बात राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को रास नहीं आ रहा है। पवार की आलोचना पर भाजपा ने पलटवार किया है। शरद पवार के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि पुणे मेट्रो बनाने में पवार को कोई योगदान नहीं है। पुणे मेट्रो को बनाने में पवार का रंचमात्र संबंध नहीं है। इसके बावजूद वे मेट्रो के ट्रायल रन में यात्रा कर आए। महाजन ने कहा कि मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री के आगमन से पुणे भाजपामय व मोदीमय हो गया है इसलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पुणे आ रहे हैं। वे यहां पुणे मेट्रो रेल का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान नदी सुधार परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। इस बीच शनिवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के पुणे दौरे पर हमें कोई आपत्ति नहीं है पर पीएम अधूरे काम का उद्घाटन करने आ रहे हैं। अभी पुणे मेट्रो रेल का काम पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी ज्यादा जरूरी मसला है।

पवार ने कहा कि यूक्रेन संकट में किसने क्या किया और क्या नहीं किया फिलहाल यह समय इन बातों पर बहस करने का नहीं है। हमारे छात्रों की सुरक्षित वापसी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्रों को भी मेडिकल में प्रवेश नहीं मिलता जबकि यूक्रेन में 60 फीसदी अंक पाने वालों का भी मेडिकल में प्रवेश हो जाता है। वहां फीस भी भारत की अपेक्षा कम है। पवार ने कहा कि पुणे मनपा के आधे अधुरे काम का उद्घाटन करने की अपेक्षा छात्रों को अपने देश लाना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि उस वक्त लीबिया से भारतीयों को वापस लाने के लिए जैसी मुहिम चलाई गई थी वह सबको पता है।
ये भी पढ़ें 

 

नागपुर में फ़्लैट से 4 करोड़ रूपये बरामद

सत्ता पक्ष की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण संबंधी रिपोर्ट नकारी

 विधानसभा उपाध्यक्ष भी चाहते हैं नवाब मलिक का इस्तीफा!

Exit mobile version