ड्रग्स केस: वानखेड़े परिवार राज्यपाल से करेगा मुलाकात, मांगा समय

ड्रग्स केस: वानखेड़े परिवार राज्यपाल से करेगा मुलाकात, मांगा समय

मुंबई। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने क्रूज ड्रग्स मामले में राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात शाम 5 बजे हो सकती है और इस दौरान समीर वानखेड़े की पत्नी और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले वानखेड़े परिवार केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात कर चुका है। दरअसल, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है और FIR दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले वानखेड़े फैमिली ने नवाब मलिक पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा का दवा किया है।

वहीं, फिलहाल पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को NCB के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा दायर 1.25 करोड़ रुपए के मानहानि के मुकदमे में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मलिक के वकील अतुल दामले द्वारा यह वचन देने से इनकार करने के बाद कि मंत्री टिप्पणी पोस्ट नहीं करेंगे या मीडिया को संबोधित नहीं करेंगे। जस्टिस एमजे जामदार ने अब मामले को बुधवार (10 नवंबर) को अंतरिम राहत पर आगे की सुनवाई के लिए तय कर दिया है।

यह भी पढ़ें 

मलिक पर वानखेड़े परिवार का एक और वार, SC-ST एक्ट के तहत की शिकायत 

‘दाऊद गैंग से मलिक ने खरीदी जमीन,फडणवीस का सनसनीखेज खुलासा

 

Exit mobile version