जाधव की बढ़ेंगी मुश्किलें: IT की कार्रवाई में मिली डायरी में दो और नए नाम 

जाधव की बढ़ेंगी मुश्किलें: IT की कार्रवाई में मिली डायरी में दो और नए नाम 

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद शिवसेना नेता और मुंबई नगर निगम की पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव की डायरी चर्चा में है। पिछले दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई में मिली थी। इस डायरी में करोड़ों रूपये की एंट्री है।यशवंत जाधव की इस डायरी में ‘मातोश्री’ के अलावा दो और लोगों के नाम सामने आये हैं। इसमें एक को ‘केबलमैन’ और दूसरे को ‘एम-टीएआई’ नाम से सम्बोधित किया गया।

बता दें कि, यशवंत जाधव की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ रुपये का उपहार और 50 लाख रुपये की घड़ी देने का जिक्र है। हालांकि यशवंत जाधव ने कहा था कि मातोश्री उनकी मां थीं। चूंकि, इस डायरी में दो और नाम सामने आये हैं, जिसकी वजह से यशवंत जाधव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

डायरी में शिवसेना के दो नेताओं के नाम हैं। इनमें एक मंत्री और दूसरा  एक महिला नेता के नाम का जिक्र हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये महिला नेता मुंबई नगर निगम में चर्चा में रही हैं। वहीं यशवंत जाधव की डायरी में ‘केबलमैन’ नाम के आगे लिखा है कि उन्होंने 75 लाख, 25 लाख रुपये और 25 लाख रुपये दिए। जबकि ‘एम-टीएआई’ के नाम से 50 लाख रुपये का भुगतान करने का जिक्र किया गया है।

ये भी पढ़ें 

किरीट सोमैया और नील सोमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई की दस्तक, संक्रमित मरीज मिला    

Exit mobile version