वानखेड़े और शाहरुख खान का चैट हुआ वायरल, आर्यन खान को लेकर की ये बातें

वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की है एफआईआर।

वानखेड़े और शाहरुख खान का चैट हुआ वायरल, आर्यन खान को लेकर की ये बातें

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप है। वहीं किंग खान के बड़े बेटे को सलाखों के पीछे डालने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े ने अब बड़ा खुलासा किया है। दरअसल अब शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की उस वक्त की वॉट्सऐप चैट सामने आई है। ये चैट समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की है।

इस वॉट्सऐप चैट्स में शाहरुख खान ने वानखेडे से बेटे आर्यन खान का ख्याल रखने की बात कही थी। इसमें शाहरुख खान ने लिखा था कि मैं आपको यकीन दिलवाता हूं कि आर्यन खान इस घटना से काफी कुछ सीखेंगे और आपको उनपर गर्व होगा। ये घटना उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट होने वाली है। मैं आपको विश्वास दिलवाता हूं कि हमें ईमानदार लोगों की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जाए। आपने और मैंने अपना काम पूरा किया है और अब आगे की युवा पीढ़ी भी इसे निभाने को तैयार है। आपके सपोर्ट का बहुत बहुत शुक्रिया।

एक अन्य चैट में किंग खान ने कथिततौर पर समीर वानखेडे़ को लिखा था कि मैं आपसे पर्सनली मिलने आऊंगा ताकि मैं आपको गले लगा सकूँ। जब भी आपके पाससमय हो तो बताइएगा मैं आपसे मिलूंगा। जब भी आपके लिए कंफर्टेबल हो प्लीज मुझे बताएं। सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपकी रिस्पेक्ट करता रहा हूं, और अब वह कई गुना बढ़ गई है। बिग रिस्पेक्ट।” इस पर वानखेड़े ने रिप्लाई किया है, “बिलकुल डियर हम मिलते हैं पहले यह सब खत्म हो जाये।”

चैट की बातचीत में यह बताने की कोशिश है की आर्यन के साथ कोई ग़लत नहीं हुआ है। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में बताया है की वरिष्ठ के आदेश के अनुसार उन्होंने केस पर काम किया। बता दें कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप है कि 3 अक्टूबर 2021 को गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इन्ही आरोपों के चलते सीबीआई ने वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि वानखेड़े की इस याचिका पर बेंच का फैसला आना बाकी है।

ये भी देखें 

वानखेड़े का दावा: बॉलीवुड बन रहा ड्रग्स कारोबार का अड्डा,आर्यन ब्रांड एंबेसेडर!     

आर्यन खान के क्लीनचिट मिलते ही समीर वानखेड़े ने कहा “सॉरी”!​

बार लाइसेंस के लिये झूठी जानकारी देने के आरोप में समीर वानखेड़े पर FIR

नवाब मलिक की बढ़ेंगी मुश्किलें,समीर वानखेड़े ने दर्ज कराई FIR

Exit mobile version