नई दिल्ली। असम चुनाव का परिणाम आये एक सप्ताह हो गया, लेकिन वहां कौन सीएम होगा इसको लेकर भाजपा में उलझन बरकरार है। हालांकि आज यानी शनिवार को इस संबंध में चर्चा होने वाली। केंद्रीय नेतृत्व के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा की आज बैठक होने वाली है. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के महासचिव बी एल संतोष और अन्य नेताओं के शामिल होंगे । असम भाजपा के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने कहा कि सोनोवाल और सरमा अगली सरकार के गठन के लिए शनिवार को नई दिल्ली में चर्चा करेंगे। बता दें कि, सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का गठन तय समय पर होगा। हमारा अभी फोकस राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में और लोगों की जान बचाने में है। दोनों नेताओं को शुक्रवार को दिल्ली बुलाया गया है.