कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच के नीचे मिला नोटों का बंडल, जांच के आदेश!

भाजपा नेता सदन जेपी नड्डा ने इसे असाधारण घटना कहा है...

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच के नीचे मिला नोटों का बंडल, जांच के आदेश!

A bundle of notes found under the bench of Congress MP Abhishek Manu Singhvi, investigation ordered!

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच के नीचे नोटों के बंडल मिले है। सभापति ने सदन को बताया कि निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों को नोटों के बंडल मिले, जिसके बाद संसद सुरक्षा अधिकारियों ने नकदी जब्त कर ली है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर धनखड़ के दावे पर आपत्ति जताते हुए जोर देकर कहा कि जांच से पहले नाम नहीं लिया जाना चाहिए।

सभापति धनखड़ ने जानकारी देते हुए कहा, कल कामकाज स्थगित होने के बाद नियमित निरीक्षण के दौरान बैंक संख्या 222 के नीचे नोटों का बंडल मिला। 222 ये बेंच अभिषेक मनु सिंघवी की है। सभापति ने बताया है कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी जांच चल रही है। स्पीकर द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद सदन में हंगामा मच गया।

दरम्यान सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ”जब मैं राज्यसभा जाता हूं तो केवल 500 रुपये के नोट लेकर जाता हूं। यह पहली बार है जब मैंने इसके बारे में सुना। मैं दोपहर 12.57 बजे हॉल में पहुंचा और 1 बजे हॉल से बाहर निकला। उसके बाद मैं दोपहर 1.30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा और फिर पार्लियामेंट से निकल गया”

यह भी पढ़ें:

छावनी में तब्दील श्री कृष्ण जन्मभूमि, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्षा गिरफ्तार!

किसानों का फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च, शंभू बॉर्डर से पैदल चलेगा मार्च!

भरी संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने खोले पत्ते, OCCRP के षड्यंत्र आखिर क्या ?

दरम्यान राज्यसभा में भाजपा नेता सदन जेपी नड्डा ने इसे असाधारण घटना कहा है। उन्होंने कहा, इसे पक्ष-विपक्ष में विभाजित होने के लिए नहीं है। ये घटना सदन की गरिमा पर चोट है और इससे काम पर प्रश्नचिह्न लगा है। मुझे भरोसा है कि जांच होगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता बोलेंगे कि जांच हो, फेयर जांच हो। कुछ बातें पक्ष में आती हैं, कुछ बातें विपक्ष में जाती हैं। कुछ मुद्दों पर तो आप बड़ी बात करते हो और कुछ पर मिट्टी डालने की बड़ी जल्दी होती है।

इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ये नैरेटिव बनाते हैं विदेश की गतिविधियों पर और सदन की कार्यवाही बाधित करते हैं। फेक नेरेटिव के उपर क्या ये आगे से सदन को बाधित नहीं करेंगे। एक और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षियों से कहा कि हम लोग सदन चलाना चाहते हैं सर्वसम्मति से चलाना चाहते हैं। आज विपक्ष को वादा करना होगा कि छोटे छोटे मुद्दे उठाकर सदन को बाधित नहीं करेंगे।

बता दें की इन दिनों कांग्रेस और OCCRP (अमेरिकी डीप स्टेट और जॉर्ज सॉरोस द्वारा पोषित संगठन) के बीच के संबंधो को लेकर चर्चा है। बताया जाता है की, भारत विरोधी ताकदें भारत की सुरक्षा, विकास, सार्वभौमता पर रोक लगाने के लिए चला रहें तरह तरह के अभियानों में कांग्रेस भी शामिल है, जो की बाहरी संस्था के रिपोर्ट पर भारत के विकास में सेंध लगाने के काम कर रही है।

Exit mobile version