32 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाराणा सांगा विवाद पर सुमन से मिले अखिलेश, समर्थक जुटे, पुलिस तैनात!

राणा सांगा विवाद पर सुमन से मिले अखिलेश, समर्थक जुटे, पुलिस तैनात!

बता दें कि गत दिनों पहले राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के दिए बयान के बाद बवाल हुआ।

Google News Follow

Related

राणा सांगा पर राज्यसभा में दिए बयान के बाद छिड़े सियासी घमासान के बीच शनिवार को सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने संजय प्लेस स्थित उनके आवास पहुंचे। उनके आगमन से पहले ही यहां भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पुलिस अलर्ट दिखाई दी।

अखिलेश के आने से पूर्व ही किसी तरह के उपद्रव की आशंका को देखते हुए हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने कोई हंगामा किया तो उनसे निपटने के लिए भी रणनीति तैयार की गई। आगरा में अलर्ट किया गया है, इसके साथ ही यहां फोर्स तैनात की गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय सांसद सुमन के यहां आने का फैसला लिया, तभी साफ किया कोई प्रदर्शन नहीं करना है। कोई ताकत नहीं दिखाई है। अपनी पार्टी के नेता के घर जाना है, जो जा रहा हूं।

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर 26 मार्च को हंगामा किया था। मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद क्षत्रिय संगठनों ने एत्मादपुर के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का भी आयोजन किया। अब रामजीलाल सुमन से मिलने अखिलेश यादव आ रहे हैं।

हरीपर्वत से स्पीड कलर लैब तक पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात रहेगी। अवांछित लोगों को इस सुरक्षा घेरे में नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा संजय प्लेस में एचआईजी फ्लैट्स की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों को नोटिस देकर कहा गया है कि वह बाहरी लोगों को अपने यहां नहीं आने दें। अखिलेश यादव दोपहर के बाद रामजीलाल सुमन से मिलने आ सकते हैं। पार्टी की ओर से कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार के मुताबिक, शहर की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती रहेगी। सोशल मीडिया सेल को भी सक्रिय किया गया है। संजय प्लेस में अखिलेश यादव की मौजूदगी के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। पीएसी के अलावा सर्किल की फोर्स भी तैनात की गई है। सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शुक्रवार सांसद सुमन ने मुलाकात की थी। पुलिस आयुक्त ने सपा मुखिया के आगमन पर किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन के बारे में जानकारी मांगी। सुमन ने कहा कि उनकी ओर से पहले भी कोई बात नहीं थी। वह सिर्फ मुलाकात करने आ रहे हैं। वह शहर में शांति बनाए रखना चाहते हैं। इसके बाद आयुक्त ने करणी सेना के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विदेशी दौरा, झारखंड के विकास को मिलेगी रफ्तार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें