34 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमधर्म संस्कृतिब्राम्हणों पर अपमानजनक टिप्पणी पड़ी भारी, माफ़ी मांगने के बाद अनुराग कश्यप...

ब्राम्हणों पर अपमानजनक टिप्पणी पड़ी भारी, माफ़ी मांगने के बाद अनुराग कश्यप पर शिकायत दर्ज!

Google News Follow

Related

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों के केंद्र में आए हैं। ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ पर “अपमानजनक” टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने की है, जिन्होंने इसे ब्राह्मण समाज के आत्मसम्मान पर सीधा हमला बताया है।

गौड़ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल “अशोभनीय और घृणित” है, बल्कि इससे समाज में नफरत, सांप्रदायिक तनाव और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया, और उनकी तीखी आलोचना शुरू हो गई।

तीखी प्रतिक्रिया के बाद अनुराग कश्यप ने शुक्रवार(18 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा पोस्ट किया। अनुराग ने लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से काटकर पेश किया गया और जिसके चलते घृणा फैल रही है। कोई भी बात या बयान इस लायक नहीं कि आपके परिवार, दोस्तों, बेटियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकी मिले।”

कश्यप ने माफी मांगते हुए अपील की कि “अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी। ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनु स्मृति में नहीं।” हालांकि इस माफी के बावजूद ब्राह्मण संगठनों में नाराज़गी कम नहीं हुई है।

अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘फुले’ पहले ही निशाने पर है। जाति और लैंगिक भेदभाव पर आधारित यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और परशुराम आर्थिक विकास महामंडल की आपत्तियों के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कुछ बदलावों का सुझाव दिया था, जिन्हें कश्यप ने स्वीकार कर लिया है। अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह पूरा विवाद एक इंस्टाग्राम संवाद से शुरू हुआ, जिसमें एक यूजर की भड़काऊ टिप्पणी के जवाब में कश्यप ने कटाक्ष किया था। हालांकि उनके आलोचकों का कहना है कि एक सार्वजनिक हस्ती से ऐसी भाषा और सोच की उम्मीद नहीं की जा सकती, खासकर जब समाज पहले से संवेदनशील मुद्दों पर बंटा हुआ है।

अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है और फिल्म ‘फुले’ की रिलीज को लेकर उठ रहे विरोध की दिशा क्या मोड़ लेती है। फिलहाल, अनुराग कश्यप का आपत्तिजनक बयान उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी निजी राय को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:

यूनिवर्सिटी में प्यून जांचता था आंसर शीट, वीडिओ वारयल होने के दो महीने बाद कारवाई!

मायावती का भाषा विवाद पर संदेश, कहा ऐसी नीतियों से राज्यों और केंद्र के बीच टकराव स्वाभाविक

बीएचयू में माओवादी मानसिकता के प्रसार और ईडब्ल्यूएस आरक्षण घोटाले के खिलाफ एबीवीपी

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें