27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमराजनीति‘सिर्फ बयानबाजी कर रही कांग्रेस, जनता जानती है सच्चाई': अरविंद शर्मा

‘सिर्फ बयानबाजी कर रही कांग्रेस, जनता जानती है सच्चाई’: अरविंद शर्मा

डॉ. शर्मा ने ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा को लेकर भी खुलकर समर्थन जताया।

Google News Follow

Related

हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक जिले के पहरावर गांव में एक निजी गौशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जमकर पैरवी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी है और अब निराधार आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. शर्मा ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय गौशालाओं की स्थिति दयनीय थी। उन्होंने बताया कि “पहले प्रदेश की सभी गौशालाओं को मात्र दो करोड़ रुपये की सहायता मिलती थी, जिसे अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।” उन्होंने इस कदम को सरकार की ‘धर्म और गौ संरक्षण’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।

किसानों की चिंता पर बोलते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार मंडियों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और किसानों की फसल का ‘एक-एक दाना’ खरीदा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “अब कांग्रेस का काम केवल बयानबाजी तक सिमट गया है। वे केवल कैमरों के सामने बोलकर राजनीति चलाना चाहते हैं।”

रॉबर्ट वाड्रा मामले में केंद्र सरकार की भूमिका से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, “यह मामला पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत चल रहा है। कांग्रेस जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग देकर जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कानून अपना काम कर रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बौखलाहट में झूठे आरोप लगाकर खुद की साख और नीचे गिरा रही है।

डॉ. शर्मा ने ‘एक देश-एक चुनाव’ की अवधारणा को लेकर भी खुलकर समर्थन जताया। उन्होंने बताया कि यह विचार कोई नया नहीं है, बल्कि 1980 में ही इस पर चर्चा शुरू हो चुकी थी। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की 140 करोड़ जनता इस बदलाव की पक्षधर है। इससे न केवल खर्च कम होगा बल्कि विकास कार्यों में तेजी भी आएगी।”

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के बाद भड़की हिंसा पर भी मंत्री ने चिंता जताई और कहा कि “केंद्र सरकार वहां के हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए है। अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति शासन जैसे विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है।”

डॉ. शर्मा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब हरियाणा समेत कई राज्यों में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हैं और विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। लेकिन मंत्री का यह दावा कि “कांग्रेस अब केवल शो का हिस्सा है,” राजनीतिक बहस को नया तेवर जरूर देगा।

यह भी पढ़ें:

रेत के नीचे दबी सभ्यता, गिज़ा पिरामिड से बड़ी संरचना, बड़ा राज़ छुपा रही है यहां की धरती !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें