कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर असम मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने जोरदार हमला बोला है। इस विवाद में उन्होंने राहुल गांधी को भी लपेट लिया है। बता दें कि खड़गे ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान खुद को अछूत बताया था। उन्होंने कहा था कि वह अछूत जाति से आते हैं, और लोग उनके हाथ की चाय भी नहीं पीते। अब असम सीएम सरमा ने उनको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगता है कि अब तक राहुल गांधी ने उनके साथ चाय नहीं पी है। राहुल गांधी को चाहिए कि खड़गे के साथ चाय पीते हुए तस्वीर जारी करें।
ये है मामला: रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि वह अछूत जाति से आते हैं और लोग उनके हाथ की कोई चाय भी नहीं पीता है। उन्होंने आगे कहा था कि आपके जैसा आदमी हमेशा दावा करता है कि मै गरीब हूं, हम भी गरीब हैं। हम गरीब से भी गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं,कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है। मेरी चाय तो कोई नहीं पीता है। माना जा रहा है कि खड़गे ने इस बयान के जरिये पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
सरमा का हमला: उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात चुनाव के बाद कहा कि खड़गे जी कहते है कि कोई उनके साथ चाय नहीं पीता, हो सकता है कि राहुल गांधी खड़गे के साथ चाय नहीं पीते हों। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को चाहिए कि खड़गे जी के साथ चाय पीते हुए एक ट्वीट करें। ये बहुत जरुरी है। बता दें कि इससे पहले भी असम सीएम सरमा राहुल गांधी पर हमला बोल चुके हैं। उनका कहना था कि राहुल गांधी मैदान में नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैटिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को IFFI जूरी प्रमुख ने बताया ‘प्रोपेगेंडा’