23 C
Mumbai
Wednesday, January 7, 2026
होमदेश दुनियाबायोमीट्रिक के साथ अब मोबाइल से भी लगेगी हाजिरी: उत्तराखंड शासन!

बायोमीट्रिक के साथ अब मोबाइल से भी लगेगी हाजिरी: उत्तराखंड शासन!

प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई थी, इस बीच दफ्तर में देरी से आने वालों पर कार्रवाई का आदेश भी जारी किया गया था।

Google News Follow

Related

प्रदेश में बायोमीट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता के बीच तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहे सचिवालय कर्मियों को अब बड़ी राहत मिली है। शासन ने बायोमीट्रिक हाजिरी के विकल्प के रूप में मोबाइल आधारित आधार फेस हाजिरी की सुविधा शुरू की है। सचिवालय प्रशासन द्वारा इसकी मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी कर दी गई है।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के आदेश पर 1 मई से पूरे प्रदेश में बायोमीट्रिक हाजिरी को सख्ती से लागू किया गया था। हालांकि, सचिवालय परिसर में आधार साइट, आईपी एड्रेस बदलने और आरडी डिवाइस की तकनीकी समस्याओं के चलते अधिकारी और कर्मचारी हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे। साथ ही, देरी से आने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए गए थे।

अब यह होगा नया तरीका:कर्मचारी गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से “Aadhaar Face RD App” डाउनलोड करें।ऐप में लॉगिन के लिए राज्य में उत्तराखंड चुनें और पासवर्ड सेट करें।ID बनने के बाद एंट्री प्वाइंट (जैसे: नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड, सीएम बिल्डिंग आदि) चुनें।
अपनी तस्वीर अपलोड करें – हाजिरी दर्ज हो जाएगी।

वैकल्पिक उपाय: तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम को भी लागू किया गया है, जिससे कर्मचारी अपने मोबाइल से ही उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे।यह नई व्यवस्था खासकर उन दफ्तरों के लिए उपयोगी होगी जहाँ बायोमीट्रिक सिस्टम में बार-बार अड़चनें आ रही थीं।

सचिवालय परिसर में आधार की साइट, स्वान की ओर से आईपी एड्रेस बदल दिए जानें, आरडी दिक्कतों के कारण अधिकारी, कर्मचारी अपनी बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे। बायोमीट्रिक हाजिरी के विकल्प के तौर पर फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था लागू की गई है। इससे कर्मचारी अपने मोबाइल से ही अपनी हाजिरी लगा सकेगा।इसके लिए उसे अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आधार बेस और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना होगा।

इस पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी। आधार बेस में रजिस्ट्रेशन के लिए पहले डोमेन में अपना राज्य उत्तराखंड चुनें। इसके बाद अपना पासवर्ड डालें। आपकी आईडी बनने के बाद आपके पास नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड, सीएम बिल्डिंग, सीएस बिल्डिंग, एसबीआई बिल्डिंग का एंट्री प्वाइंट लिखा आएगा। इसमें से कोई एक चुनें। इसके बाद अपनी तस्वीर अपलोड कर लें। आपकी हाजिरी लग जाएगी।

 
यह भी पढ़ें-

बिहार: धीरेंद्र शास्त्री के मधुबनी आगमन पर उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,491फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें