कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज कश्मीर में समापन होगा। जिसके लिए कांग्रेस ने 21 पार्टियों को इस के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। जबकि 5 पार्टियों को न्योता नहीं दिया गया था। 21 में से 12 पार्टी के नेता आज यानी सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समरोह में शामिल होंगी। वहीं 9 पार्टी के नेता सुरक्षा कारणों को वजह बता कर इस समारोह में शामिल होने से मना कर दिए हैं।
ये पार्टियां आमंत्रित: 21 राजनीति पार्टी को कांग्रेस ने समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया था। इसमें से 12 ही राजनीतिक दल के नेता कश्मीर में होने वाले समापन समारोह में आज यानी सोमवार कोण शामिल होंगे। इनमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, एमके स्टालिन की डेविड मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके, बिहार से तेजस्वी यादव या लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी, नीतीश कुमार की जेडीयू यानी जनता दल यूनाइटेड, सीपीआई (एम) शामिल है। इसके अलावा नेशनल कांन्फ्रेंस फारुख अब्दुल्ला की पार्टी, महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ये पार्टियां सोमवार को कश्मीर में जुटेंगी।
इन पार्टियों से किनारा: कांग्रेस ने एआईएडीएमके, जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस, वीन पटनायक की बीजद,असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को न्योता नहीं दिया गया है। वहीं, तृणमूल सहित कई राजनीति दल सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल नहीं होने की जानकारी दी। इसमें समाजवादी पार्टी भी शामिल है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को भी न्योता नहीं दिया गया है। मालूम हो की यात्रा का समापन समारोह श्रीनगर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होगा। इसके बाद राहुल गांधी शेर ए कश्मीर स्टेडियम में एक रैली करेंगे।
दूसरे चरण की तैयारी: वहीं पार्टी नेता ने केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इस यात्रा में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। अब पार्टी इस यात्रा से माहौल को भुनाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा कि जल्द पार्टी इसका दूसरा चरण शुरू करने वाली। वेणुगोपाल ने बताया कि हालांकि इस बारे में अभी कोई फाइनल प्लान तैयार नहीं किया गया है। लेकिन कार्यकर्ता और पार्टी के नेता दूसरे चरण के लिए काम करते हुए नजर आएंगे। इससे राहुल गांधी भी जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें
हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी ग्रुप का जवाब, समूह ने इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया!
विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में कौन मारेगा बाजी?
भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह आज, इन दलों को नहीं दिया गया निमंत्रण