भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की ली शपथ, 7वीं बार बीजेपी सरकार 

मंत्रिमंडल में अनुभवी और कई नए चेहरे शामिल, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर की नहीं मिली जगह    गुजरात में

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार CM पद की ली शपथ, 7वीं बार बीजेपी सरकार 

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अठारह विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसमें कई चेहरे नए तो कई अनुभवी हैं। हालांकि, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और  जीत दर्ज करने वाले हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को इसमें शामिल नहीं हैं। बता दें कि बीजेपी लगातार 27 साल से गुजरात के सत्ता पर काबिज है। इस बार भी बीजेपी को सातवीं बार सत्ता हासिल की है। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा में चुनाव बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि 17 सीटों कांग्रेस और आप ने पांच सीटों पर कब्जा जमाया है।

कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवीजी पटेल,बलवंत सिंह राजपूत (नया चेहरा) कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा (नया चेहरा ) भानुबेन बाबरिया (नया चेहरा), कुबेर डिडोर शामिल हैं। इसी तरह राज्यमंत्री ‘( स्वतंत्र प्रभार ) में हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा हैं। वहीं, राज्यमंत्री में मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी ,बच्चू भाई खाबड़,प्रफुल्ल पानसेरिया (नया चेहरा), भीखू सिंह परमार (नया चेहरा) और कुंवरजी हलपति ( नया चेहरा) को शामिल किया गया है।

वहीं, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। इस संबंध में  हार्दिक पटेल ने कहा कि मै बहुत युवा विधायक हूं। मै पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं। यह पार्टी को फैसला करना है कि मुझे कैबिनेट में रखना है की नहीं। मुझे पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उससे ईमानदारी से निभाता रहूंगा।

ये भी पढ़ें             

गोपीनाथ मुंडे के गृहमंत्री बनते ही, दाऊद छोड़ भागा था भारत

‘मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो’

गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

Exit mobile version