24 C
Mumbai
Sunday, December 28, 2025
होमराजनीतिवक्फ कानून पर फैली भ्रांतियों को तोड़ने मैदान में उतरी भाजपा, आज...

वक्फ कानून पर फैली भ्रांतियों को तोड़ने मैदान में उतरी भाजपा, आज शुरू होगा अभियान!

 यह रणनीति न केवल एक विधायी संवाद है, बल्कि 2024 के बाद भाजपा की नई सियासी व्याकरण का भी संकेत है—जिसमें हर समुदाय से जुड़ने की पहल स्पष्ट दिख रही है।

Google News Follow

Related

भारतीय जनता पार्टी अब एक ऐसे मोर्चे पर उतर चुकी है, जहां उसका सीधा संवाद मुस्लिम समाज से होगा—और वह मुद्दा है वक्फ कानून को लेकर फैली भ्रांतियों का। पार्टी ने इस विषय पर गंभीर रुख अपनाते हुए 20 अप्रैल से 5 मई तक ‘वक्फ सुधार जन जागरूकता अभियान’ चलाने का ऐलान किया है। उद्देश्य साफ है—वक्फ अधिनियम के प्रावधानों की सटीक जानकारी देना और भ्रमों का अंत करना।

भाजपा को लगता है कि इस कानून के इर्द-गिर्द गलत जानकारियों और अफवाहों की परतें मोटी होती जा रही हैं, जो न केवल मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रही हैं, बल्कि सरकार की पारदर्शिता बढ़ाने की मंशा पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। यही वजह है कि अब पार्टी ने इसे जन संवाद का विषय बना लिया है।

इस अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रशिक्षित कार्यकर्ता देशभर के मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर वक्फ संशोधन अधिनियम की बारीकियों को सरल भाषा में समझाएंगे। वे यह भी बताएंगे कि यह कानून किसी की धार्मिक भावना या अधिकार के खिलाफ नहीं, बल्कि वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

10 अप्रैल को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में इस अभियान की रणनीति पर मंथन हुआ। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेता शामिल हुए। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को न केवल वक्फ अधिनियम के कानूनी पहलुओं से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें संवाद और जनसंपर्क के व्यावहारिक कौशल भी सिखाए गए।

जेपी नड्डा ने कहा, “यह कानून पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से लाया गया है और इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है।”

भाजपा इस पूरे प्रयास को एक “टू-वे कम्युनिकेशन” के तौर पर देख रही है—जहां सिर्फ संदेश नहीं दिए जाएंगे, बल्कि मुस्लिम समाज की शंकाओं और सवालों को भी सुना और समझा जाएगा। यह रणनीति न केवल एक विधायी संवाद है, बल्कि 2024 के बाद भाजपा की नई सियासी व्याकरण का भी संकेत है—जिसमें हर समुदाय से जुड़ने की पहल स्पष्ट दिख रही है।

हालांकि वक्फ कानून को लेकर मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन भाजपा का यह अभियान सड़क से अदालत तक चल रही बहस को सामाजिक स्तर पर समझाने की कवायद शुरू करने जा रही है। राजनीति में कानून का पाठ सिर्फ संसद में नहीं, ज़मीनी स्तर पर पढ़ाया जाता है—और भाजपा का यह कदम उठाकर यही साबित करने जा रही है की वह ऐसे पाठ पढ़ाने में माहिर है।

यह भी पढ़ें:

शेख हसीना की मुश्किलों में इजाफा, रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने में लगी अंतरिम सरकार !

महाकाल की भक्ति में लीन दिखे अरिजीत सिंह, पत्नी संग भस्म आरती में हुए शामिल !

वक्फ कानून पर फैली भ्रांतियों को तोड़ने मैदान में उतरी भाजपा, आज शुरू होगा अभियान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,565फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें