मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 32 विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है। शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उपनगर बांद्रा में आयोजित बैठक में अजित पवार ने कहा, ‘‘भाजपा में, नेता 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे हैं।’’
अजित ने कहा, ‘‘हर किसी की अपनी पारी होती है। सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु तक होता है।’’ उन्होंने शरद पवार पर 2004 में राकांपा का मुख्यमंत्री बनाने का मौका गंवाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2004 में हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, लेकिन हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद लेने दिया।’’ उन्होंने कहा-हमारे लिए साहेब (शरद पवार) देवता तुल्य हैं और हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है।’’
अजित ने कहा, ‘‘ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं। यहां तक कि राजनीति में भी, भाजपा नेताओं की सेवानिवृति की उम्र 75 वर्ष है। आपने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देखा है।’’ अजित पवार ने कहा, ‘‘आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रूकने नहीं जा रहे हैं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे।’’
उन्होंने यह भी कहा कि जन कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाएं लागू करने के लिए वह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत बीते रविवार को अजित पवार सहित राकांपा के नौ नेता एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए। साथ ही, अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
ये भी देखें
अजित पवार ने कहा साहेब की छाया में काम करने को तैयार हूं, वो हमारे देवता हैं
केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती रोक, मंदिर समिति का बड़ा एक्शन
कांवड़ यात्रा में दिखा कलयुग का श्रवण कुमार, मां की भक्ति में रंगा हुआ युवक
UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा