BJP की वर्चुअल रैली: PM मोदी करेंगे संबोधित, कई जिलों में लगेगी LED   

BJP की वर्चुअल रैली: PM मोदी करेंगे संबोधित, कई जिलों में लगेगी LED   

पीएम मोदी 31 जनवरी से धमाकेदार उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव प्रचार करने वाले हैं। पीएम मोदी इस दौरान पहले और दूसरे चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों के मंडलों (जिलों) को वर्चुअल संबोधित करेंगे। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के कारण फिजिकल रैली पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 31 जनवरी तक लागू रहेगा। हालांकि, चुनाव आयोग 31 जनवरी के बाद समीक्षा करेगा और निर्णय लेगा कि प्रतिबंध जारी रहेगा या हटाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को पीएम मोदी की होने वाली रैली के लिए इस तरह से योजना बनाई गई है कि  वेस्ट यूपी के लगभग पांच से अधिक जिलों को कवर किया जा सके। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की आभासी रैली के लिए  बीजेपी हर जिले में बड़े स्कीन वाली एलईडी लगाने की तैयारी कर रही है। जिस पर लगभग 500 से ज्यादा लोग पीएम मोदी की रैली को देख सकें। इस योजना में सबसे पहले उत्तर प्रदेश शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतम बुद्ध नगर जिलों को शामिल किया गया है।

बीजेपी इस योजना के तहत 21 विधानसभा को शामिल करने की प्लानिंग की है। हालांकि यह मसौदा अभी प्रस्तावित है। जिस पर अमल किया जाना है। वहीं, पार्टी पीएम मोदी की इन रैलियों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर भी लाइव स्ट्रीम करने की तैयारी कर रही है। पार्टी का कहना है कि ऐसी रैलियों को लगातार आयोजन किया जाता रहेगा। हालांकि पार्टी ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग 31 जनवरी को क्या निर्णय लेता है इस पर भी नजर होगी।

ये भी पढ़ें 

ओपिनियन पोल: दोबारा सत्ता में लौट सकती है BJP, CM फेस में योगी आगे 

PM के 3 दिन में 2 रूप: उत्तराखंडी टोपी, मणिपुर गमछा के बाद पंजाबी पगड़ी

Exit mobile version