देश में होने वाली आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गयी हैं| मुख्य चुनाव आयोग द्वारा जल्द की चुनावों की तारीखों का एलान भी किया जाने वाला है| इसके बाद से तो सभी पार्टी अपने फ़ाइनल राउंड के चुनावी जंग में कूद पड़ेगी| इसी क्रम में तेलंगाना की सबसे चर्चित हैदराबाद सीट पर भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने एआईएमआईएम मुखिया व सांसद असदुद्दीन ओवैसी तीखा प्रहार करते हुए राज्य की सबसे चर्चित सीट पर उनके खिलाफ एलान-ए-जंग कर दिया गया है|
बता दें कि आगामी लोकसभा को देखते हुए देश में चुनावी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है|सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति को अमलीय जामा पहनाती नजर आ रही है|इसी क्रम में भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है|इस सूचि में भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित राज्यों को समाहित किया है| वही दूसरी चर्चित हैदराबाद सीट पर भाजपा ने कोम्पेला माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है|
गौरतलब है तेलंगाना की सबसे चर्चित व हॉट लोकसभा की हैदराबाद मानी जाती है|क्योंकि इसी सीट से एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी सांसद हैं|वही भाजपा ने ओवैसी हैदराबाद से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए इसी सीट से माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा गया है|
इस बीच एक वीडियों खूब वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा की महिला उम्मीदवार ओवैसी इसमें तीखा हमला करती दिखाई दे रही है|उन्होंने कहा कि ‘यह निर्वाचन क्षेत्र इतना पिछड़ा है कि यहां गरीबी और शिक्षा के रूप काफी पिछड़ा हुआ है। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोंसो दूर दिखाई दे रहा हैं।
मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है। मंदिरों और हिंदू घरों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। यही नहीं यह पुराना शहर न तो पहाड़ है और न ही आदिवासी इलाका है। यह हैदराबाद के केंद्र में है लेकिन वहां गरीबी है। हैदराबाद में विकास के लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।’
यह भी पढ़ें-
पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने बताया टीएमसी का मतलब है ‘यू, मी एंड करप्शन’!