27 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमराजनीतिभाजपा नेता ने उद्धव और आदित्य के लिए भेजी रसमलाई !

भाजपा नेता ने उद्धव और आदित्य के लिए भेजी रसमलाई !

Google News Follow

Related

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में मज़बूत प्रदर्शन के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी और प्रतीकात्मक तंज़ का दौर भी तेज़ हो गया है। चुनावी रुझानों में महायुति 227 में से 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)–महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन लगभग 70 सीटों पर आगे चल रहा है। नतीजों के बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा का एक कदम राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

तजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ई-रसीद साझा की, जिसमें रस मलाई के ऑर्डर का विवरण था। बग्गा ने दावा किया कि उन्होंने यह मिठाई मुंबई स्थित ‘मातोश्री’ भेजी है, जो ठाकरे परिवार का निवास है। उन्होंने यह रस मलाई राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए भेजे जाने की बात कही।

बग्गा ने अपने संदेश में लिखा, “वैचारिक मतभेद हमेशा रहेंगे, लेकिन ठाकरे हमारे दुश्मन नहीं हैं। उद्धव साहेब ठाकरे, राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे के लिए मातोश्री पर 3 रस मलाई ऑर्डर की है। उम्मीद है आपको पसंद आएगी।” इस टिप्पणी को कई लोग चुनावी जीत के बाद हल्के-फुल्के राजनीतिक व्यंग्य के रूप में देख रहे हैं।

यह टिप्पणी उस पृष्ठभूमि में आई है, जब बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान मुंबई की पहचान को लेकर तीखी बहस देखने को मिली थी। चुनाव अभियान के दौरान मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा था, “बॉम्बे महाराष्ट्र का शहर नहीं है। यह एक अंतरराष्ट्रीय शहर है।” उनके इस बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दादर के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित एक बड़ी रैली में अन्नामलाई पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह मुंबई की पहचान पर सवाल उठा रहे हैं और शहर को महाराष्ट्र से अलग करने की किसी बड़ी साज़िश को हवा दे रहे हैं। इसी भाषण के दौरान राज ठाकरे ने व्यंग्यात्मक लहज़े में अन्नामलाई को ‘रस मलाई’ कहकर संबोधित किया था, जो चुनावी बहस में एक चर्चित टिप्पणी बन गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक के अन्नामलाई द्वारा राज ठाकरे को रस मलाई खिलाते एआई निर्मीत वीडिओ शेयर कर रहें है।

बीएमसी चुनावों को मुंबई जैसे देश के सबसे अमीर नगर निकाय के नियंत्रण की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) तथा राज ठाकरे की मनसे के बीच सीधा मुकाबला रहा। नतीजों के रुझानों के बाद जहां एक ओर महायुति खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन के लिए यह परिणाम राजनीतिक आत्ममंथन का कारण बनते दिख रहे हैं।

तजिंदर बग्गा का रस मलाई भेजने का कदम भले ही प्रतीकात्मक और व्यंग्यात्मक हो, लेकिन यह इस बात को भी दर्शाता है कि महाराष्ट्र की राजनीति में तीखे वैचारिक टकराव के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर संदेशों और इशारों के ज़रिये राजनीतिक संवाद की एक अलग शैली भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

ईरान तनाव के बीच वेस्ट एशिया की ओर बढ़ा अमेरिकी युद्धपोत USS अब्राहम लिंकन,

ग्रीनलैंड पर फ़्रांस की अमेरिका को चेतावनी, कहा- “वह देश यूरोपीय संघ का सदस्य है…”

निर्यात के आंकडे बता रहें टेर्रिफ नहीं बन पाया भारत की गहरी चिंता !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,411फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें