केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, CMबंगले के रेनेवोशन मामले में CBI ने दर्ज किया केस    

दिल्ली के सीएम बंगले को लेकर उपजे विवाद के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है। केजरीवाल के बंगले के रेनेवोशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। 

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, CMबंगले के रेनेवोशन मामले में CBI ने दर्ज किया केस    
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली के सीएम बंगले को लेकर उपजे विवाद के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया है। केजरीवाल के बंगले के रेनेवोशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। इससे आप पार्टी और केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सीएम हाउस के रेनेवाशन में 45 करोड़ रुपये खर्च: गौरतलब है कि, विरोधी पार्टियों का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में नहीं आये थे तो उन्होंने कहा था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे। लेकिन सत्ता मिलते ही केजरीवाल और उनकी पार्टी सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रही है। इसी साल जब दिल्ली सीएम बंगले में पर्दे और विदेशी टाइल्स लगाने का मामला उजागर हुआ तो आप पार्टी और केजरीवाल का असली चेहरा सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सीएम हाउस के रेनेवाशन में 45 करोड़ रुपये खर्च किये गए।
लाखों रुपये के पर्दे और टाइल्स: कांग्रेस और बीजेपी ने दावा किया था कि रेनेवोशन के दौरान लाखों रुपये के पर्दे और टाइल्स लगाए गए। अब इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने इस मामले में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई करेगी।इसी साल मई माह में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्टर को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की थी। जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्रालय ने इससे पहले भी सीएजी द्वारा विशेष ऑडिट करने का आदेश दिया था। अब इस मम मामले में सीबीआई की एंट्री से आप और केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें  

 

आतंकवादियों के लिए कनाडा सुरक्षित पनाहगाह

गौशाला पर मेनका गांधी के आरोप पर इस्कॉन का पलटवार, कही ये बात   

5 राज्यों 51 ठिकानों पर एनआईए की कार्रवाई, खालिस्तानियों की टूटी कमर       

Exit mobile version