कांग्रेस ने भाजपा की ‘बी टीम’ बनकर चुनाव लड़ा: मायावती ने राहुल गांधी के गठबंधन बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस ने भाजपा की ‘बी टीम’ बनकर चुनाव लड़ा: मायावती ने राहुल गांधी के गठबंधन बयान पर किया पलटवार

Congress fought elections as BJP's 'B team': Mayawati hits back at Rahul Gandhi's alliance statement

राहुल गांधी पिछले दिन गठबंधन पर मायावती को लेकर बयान दिए थे, जिस पर बसपा सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद को खरी-खोटी सुनाई है। बसपा प्रमुख मायावती कहा दिया है कि राहुल गांधी को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम चाहते थे ‘बहनजी’ बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जातीं तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती। अखिलेश यादव के कदम से कांग्रेस और सपा में बढ़ती दूरी के बीच राहुल गांधी का बयान बसपा के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर अटकले लगने लगी। हालांकि मायावती ने अपनी तरफ से पलटवार करते हुए गठबंधन की धारणाओं पर पूर्णविराम लगाया है।

मायावती ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं, वहां बीएसपी और उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष और जातिवादी रवैया है, किंतु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना ये उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?” साथ ही  मायावती ने कांग्रेस को याद दिलाया कि “बीएसपी ने यूपी और अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा (BSP) बेस वोट उन्हें ट्रांसफर हुआ है, लेकिन वो पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं करा पाई हैं। ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है।”

दरम्यान दिल्ली विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मायावती ने कांग्रेस को भाजपा की ‘बी-टीम’ कहा है। मायावती लिखती हैं, “कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, ये आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि ये पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।”

यह भी पढ़ें:

Delhi CM: ​शपथ​ लेने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची वासुदेव घाट, की यमुना आरती!

Mahakumbh 2025: ​अब तक 56.75 करोड़ ने ​लगाई​ डुबकी, संगम ​​पर अभी भी स्नानार्थियों का आना जारी!

UP Budget 2025: राज्य की बेटियों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना! यूपी बजट में बड़े ऐलान!

बसपा नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने गिरेंबा में झांककर देखने की नसीहत देते हुए लिखा, “इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर, खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबां में भी जरूर झांककर देखना चाहिए तो ये बेहतर होगा। इनको यही सलाह। साथ ही, दिल्ली में बनी नई बीजेपी सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित और विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।”

Exit mobile version