बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस, भाई जगताप का ऐलान

सभी 236 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस, भाई जगताप का ऐलान

महाविकास अघाड़ी में दरार साफ नजर आने लगी है। बीएमसी का चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने एकला चलो के रास्ते पर चलते हुए ऐलान किया है कि आगामी बीएमसी चुनाव में सभी 236 सीटों पर अकेले अपने उम्मीदवार उतारेगी। यह बात मुंबई कांग्रेस के चीफ भाई जगताप ने कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर कही।बता दें कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराते हुए गिर गया था जिसके बाद सोशल मीडिया इसकी खूब चर्चा हुई।

उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ‘137’ कोई आंकड़ा नहीं है। यह कांग्रेस की विचारधारा है,जो देश के लोगों में अब भी मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि तेजपाल हॉल में 1885 में यहीं कांग्रेस का गठन हुआ। अब इसी हॉल से एक ऐलान कर रहे हैं कि आने वाले बीएमसी चुनाव में कांग्रेस सभी 236 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बीएमसी पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार चला रहीं। तीनों पार्टियों ने एक संयुक्त अजेंडा बनाकर सरकार चला रही हैं। लेकिन तीनों पार्टियों की विचारधारा अलग होने के बाद आये दिन तू तू मै मै होती रहती है। शिवसेना भी कह चुकी है, वह बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी। मालूम हो कि इससे पहले शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन की सरकार थी।

ये भी पढ़ें

मालेगांव केस में कांग्रेस घिरी, इंद्रेश कुमार ने कहा- माफ़ी मांगे कांग्रेस 

महाराष्ट्र में 23 बाघों की हुई मौत  महाराष्ट्र में गई 23 बाघों की जान 

कांग्रेस का झंडा फहराते हुए गिरा 

Exit mobile version