29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमदेश दुनिया कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जाने क्यों हुई कार्रवाई? ...

 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जाने क्यों हुई कार्रवाई?   

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में जाने के लिए जा रहे थे रायपुर     

Google News Follow

Related

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि  खेड़ा को असम पुलिस की अपील पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं खेड़ा की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से जोड़कर देख रहे हैं और उनका आरोप है कि अधिवेशन को बाधित करने के लिए खेड़ा को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। तभी उन्हें रायपुर जाने से रोका गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अडानी हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस ने कई राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसी दौरान पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। जिसे लेकर बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराइ थी। अब इस मामले में सियासत गरमा गई है। बता दे कि तीन पहले ही रायपुर में ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है।
वहीं, इस घटना के बाद पवन खेड़ा ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि  मुझसे कहा गया कि एप सामान को लेकर समस्या है। जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग था। जब मै फ़्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया कि आपसे डीसीपी मिलना चाहते हैं। मै देर से इन्तजार कर रहा हूं लेकिन कोई नहीं आया।
दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि पवन खेड़ा रायपुर जाने के लिए फ्लाइट में बैठे थे। लेकिन उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया। यह तानाशाह रवैया है। तानाशाह ने छत्तीसगढ़ में ईडी के जरिये छापेमारी कराई। दरअसल पवन खेड़ा ने अडानी हिंडनबर्ग विवाद को लेकर एक कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी  जेसीपी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या परेशानी है। इसके बाद उन्होंने अपने आसपास के लोगों से पूछा था कि क्या मैंने नरेंद्र मोदी के पिता का सही नाम लिया।
कांग्रेस नेता ने बाद में कहा कि क्या ये गौतम दास या दामोदर दास हैं। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा था कि भले ही  नाम दामोदर दास है लेकिन काम गौतम दास वाला है। इसके बाद पवन खेड़ा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सच में मै पिम मोदी के नाम को लेकर भ्रमित हूं। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है दोनों पार्टी के नेता आमने सामने  आ गए हैं।
ये भी पढ़ें

 

सुकेश के सेल मिली 1.5 लाख की चप्पलें, छापे के दौरान रोता दिखा महाठग     

दिल्ली MCD में रातभर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पार्षदों ने फेंके एक दूसरे पर बोतल 

जम्मू कश्मीर के लिथियम भंडार की जल्द होगी नीलामी, बड़ी मुश्किल है ये शर्त! 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें